Moto Edge 40 Neo Review – Things I Hate After 7 Month Use

Moto Edge 40 Neo को मैं पिछले 7 महीनो से USE कर रहा हूँ और मेरे इस Moto Edge 40 Neo Review में मैं अपना Experience बताने वाला हूँ क्या अच्छा और बुरा लगा मुझे इस फ़ोन में.

सबसे पहले तो Motorola Edge 40 Neo 2 Variants में आता है एक है 8GB RAM के साथ 128GB Storage और दूसरा है 12GB RAM के Sath 256GB Storage. मेरे पास है 12GB Variant और मेरे Friend के पास है 8GB Variant .

 

Moto Edge 40 Neo Review – Specifications

सबसे पहले तो मोबाइल की सभी Important Specification जान लेते है। मैं यहाँ दोनों Variants 8GB और 12GB की बात कर रहा हूँ मैं डिफरेंस यही है। इसके अलावां 12 GB RAM Variant में Vegan Leather Finish Design मिलता है.

Processor

Motorola Edge 40 Neo में Mediatek Dimensity 7030 Processor है जो की काफी अच्छा है एक all rounder performance के हिसाब से।

Camera

दोनों Variants में Primary Camera 50MP जो की अल्ट्रा Night Vision के साथ आता है और 13ंMP Camera Ultrawide Macro और Depth के लिए दिया है. और Secondary 32MP Selfi Camera दिया हुआ है.

Display

6.55 Inch 144hz 10-Bit Curved Full HD + pOLED Display दी हुई है.

Battery

5000 MAH Battery और 68W TurboPower Charging Supported.

Design

Slim And Lightweight Design Vegan Leather Finish, 12GB Variant के साथ.

Connectivity

2G , 3G , 4G के साथ 15 5G Bands और Wi-Fi 6E Connectivity के साथ।

WaterProof

IP68 Underwater Protection. 1.5 Meter 30 Minute तक

Colors

Black Beauty, Caneel Bay, Peach Fuzz, Soothing Sea, ४ कलर्स में।

ये हो गए Motorola Edge 40 Neo के मुख्य Specifications।

Also Read : Best Gaming Phone Under 10000 For Free Fire

Moto Edge 40 Neo Review – Things I Liked

अब मैं आगे जो चीजे मुझे अच्छी लगी वो बता रहा हूँ।

Design & In-Hand Feel

इसके 12 GB Variant जो की Vegan Leather Finish के साथ आता है उसकी In Hand Feeling बहुत Premium लगती है और काफी अच्छा फील होता है। Phone पूरा Slim है और Stylish तो दीखता ही है ।

Moto Secure Folder

Moto Secure Folder एक Next Level चीज है जो की आपको एक Saperate Email के साथ अलग से Apps चलने की सुविधा देता है । यदि आप एक ही App को अलग अलग No से Use करना चाहते हो तो वो कर सके हो ।

इसके अलावा आप Secure Folder में कोई भी App को Clone करके या Play Store से Saperate Email Id से Install कर सकते हो।

ऐसी Apps भी रख सकते हो जिन्हे आप किसी को दिखाना नहीं चाहते हो। या फिर Secure Folder में App को Add करके Main UI से Uninstall कर सकते हो ये मेरे बहुत काम आता है और अच्छा है ।

NO Bloatwares – Stock Android Experience

इस Phone में लगभग Stock Android Experience देखने को मिलता है फालतू की Apps नहीं आती Pre-Installed , जो आती है उन्हें Uninstall किया जा सकता है यदि आपके वो काम नहीं आती है तो.

Smart Connect

Motorola Mobiles में Smart Connect Feature से Mobile को PC से Connect करके Mobile Apps को PC पे देख सकते है , Games को खेल सकते है , Data Transfer कर सकते है .

PC के Clipboard से कुछ भी Copy करके सीधा मोबाइल में Wireless तरीके से भेज सकते है । Mobile को Desktop Window की तरह Use कर सकते है, Webcam को USE कर सकते है ।

Moto Gestures And Other Features

इसके अलावा इसमें Gesture और Smooth Animations और ये सब छोटी छोटी चीजे ऐसे एक अच्छा फ़ोन बनाती है और अच्छा Experience Deliver करती है।

Performance

प्रोसेसर फ़ास्ट है और सभी चीजों जैसे की multitasking , ब्राउज़िंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग सभी को अच्छे से हैंडल कर लेता है. चाहे वो BGMI, PUBG , Free Fire कोई भी गेम हो कासुअल Gaming के लिए अच्छा है. Not For Hardcore Gaming .

Edge Neo के ये Feature At Least मेरे काम आते है और मुझे बहुत पसंद है ।

Also Read : Best Mobile Under 5000 4g

Moto Edge 40 Neo Review – Issues I Faced And Hate

Ab अब मैं वो Issues शेयर करता हु जो मैंने और मेरे Friend ने Face की Moto Edge 40 Neo में । मेरे पास 12GB Vegan Leather वाला Device है और उसके पास 8GB Variant है जो की Plastic Back Cover के साथ आता है।

Heating Issues

12 GB Vegan Leather वाला Leather की वजह से काफी Heat करता है और इतना Heat होता है की 68W Turbocharger से भी Charge करोगे तो चार्ज नहीं होगा केवल हीट होगा 2 Hrs में भी नहीं ।

ये गर्मी की वजह से मुझे मोबाइल को Charge करने के लिए पहले उसके निचे गिला रुमाल लगाना पड़ता था तब जेक Charge होता था । पर ये Heating Issue 8GB Variant में नहीं देखने को मिला।

WhatsApp Issues

इस फ़ोन में WhatsApp Messanger के साथ अलग ही Bug है । जब कोई आपको मानलो की Message भेजता है 7:00 तो वो आपके पास नहीं आता है । जब तक की आप WhatsApp Open नहीं करोगे ।

मान लो आपने WhatsApp 7:15 पे Open किया तब उसका Message आपके पास आएगा और आपके पास Deliver होने का Time 7:00 ही दिखायेगा।

यदि आप Office के सारे काम WhatsApp से करते हो तो आपकी इसकी वजह से ही ले ली जाएगी । ये हम दोनों को Face होता है।

Network Issues

इस फ़ोन में Network Issues Face होते है । Call Dial करते है तो Call नहीं लगती ऐसा Phone में दिखता है पर सामने वाले के पास कॉल चली जाती है और वो Hello – Hello करता रह जाता है ना तो आपकी आवाज उसके पास जाएगी या उसकी आपके पास आएगी।

Always No Network Available , Dialer Crash हो जाता है और भी पता नहीं क्या – क्या ।

Other Issues

मैं एक App Tester हूँ जो की बहुत सारी Android Apps को Test करता हु और मैंने ये फ़ोन लिया भी इसलिए ही था की मैं इसमें Apps को Test कर सकू पर ये लगभग हर App की UI को बिगाड़ के दिखता है जो की मेरे App Reviews को बेकार बना देता है ।

कुल मिलके इसकी UI अभी के लिए अच्छी नहीं है । हो सकता है कुछ Updates के बाद ये सही हो जाये।

Worst Service Center Support

मेरे दोस्त के फ़ोन में Screen में कुछ issue था वो शुरू से ही था पर हमने कोई Animation Effect समझ के फ़ोन को 10 Days में Exchange नहीं किया पर वो एक महीने बाद पूरा Screen Black दिखने लग गयी।

तब Jaipur Service Center Sodala ने एकदम घटिया Support दिया और 10 दिन तक फ़ोन को रखके मना कर दिया की सही नहीं होगा। फिर Social Media Support से बात की और हमें Support मिला और Screen No Extra Cost Warranty में सही हुई।

Moto Edge 40 Neo Review – Verdict

जिस समय मैंने ये Phone लिया था तब ये उस Deal में मुझे काफी Value For Money लगा था । अच्छा Camera , ठीक ठाक Processor , WaterProof , और क्या ही Chahiye था 23000 में वो सब था । और उसमे ये अच्छा निकला भी पर Heating Issues ने हद कर दी । बहुत परेशां कर दिया।

Read More :- For Social Media Marketing Services

अभी ये Phone Rs24999 में मिल रहा है जो की बिलकुल Worth नहीं है । अभी ये और इसका अगला वैरिएंट Moto Edge 50 बिलकुल Recommended नहीं है ।

You may also like...